महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि

Commemorative Programs

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती और अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस का आयोजन
2 अक्टूबर 2019

भारत के माननीय राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविंद के नेतृत्व में ने 2 अक्टूबर, महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र ने 2 अक्टूबर 2019 को महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। गाँधी स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मध्य प्रदेश और जालंधर के 38 संस्थानों से आये लगभग 1000 बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया और राष्ट्रपिता को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों के झंडे लहराए जिसमें भारतीय तिरंगा भी शामिल था।
इस अवसर पर माननीय संस्कृति मंत्री और समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह पटेल संस्कृति मंत्रालय के सचिव श्री अरुण गोयल संयुक्त सचिव श्री एससी बर्मा समिति की कार्यकारिणी सदस्य श्री शंकर कुमार सान्याल श्री लक्ष्मी दास समिति के पूर्व सलाहकार श्री बसंत और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में विभिन्न धर्मों के धार्मिक नेताओं ने भाग लिया। संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र के भारत और भूटान प्रभारी श्री राजीव चंद्रन ने इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव श्री एंटोनियो गुतरस के संदेश को पढ़ा।
शास्त्रीय कलाकार पद्म श्री पंडित अजय चक्रवर्ती ने इस अवसर पर गांधी जी रवींद्रनाथ टैगोर आचार्य विनोबा भावे के पदों का गायन किया और भक्ति संगीत का प्रस्तुतिकरण किया।
संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज द्वारा महात्मा गाँधी के शहीदी दिवस पर भक्ति संगीत का आयोजन
30 जनवरी, 2020

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रख्यात शास्त्रीय गायक 91 वर्षीय पंडित जसराज ने गांधी स्मृति में भक्ति संगीत के माध्यम से बापू को श्रद्धासुमन भेंट किये। गाँधी स्मृति में 30 जनवरी, 2020 को आयोजित इस कार्यक्रम में बापू के प्रिय भजनों की मनोहारी प्रस्तुती दी गयी। इस अवसर पर भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आये 2000 से अधिक लोगों उपस्थिति में प्रार्थना सभा में शिरकत की और गांधी जी के पसंदीदा भजन रघुपति राघव राजा राम को सुना। पूर्व उप राष्ट्रपति, डॉ. मोहम्मद हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, संस्कृति मंत्री और समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह पटेल, समिति की पूर्व उपाध्यक्षा श्रीमती तारा गांधी भट्टाचार्जी व संस्कृति मंत्रालय के अनेक अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में दिल्ली, एनसीआर के 23 स्कूलों के लगभग 500 बच्चे, जिसमें मधेपुरा, बिहार के जिला प्रशासन द्वारा अनुशंसित आठ स्कूलों के बच्चे, भारतीय विद्या भवन हैदराबाद तेलंगाना और कस्तूरबा महिला विद्यापीठ सेवापुरी वाराणसी के बच्चे भी शामिल थे, ने महात्मा गांधी को एक संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसे स्वर तृष्णा के श्री सुधांशु बहुगुणा ने समन्वित किया। युवा कृष्ण प्रसन्ना ने बांसुरीवादन कर सुधांशु जी का सहयोग किया।
बापा आश्रम आवासीय प्राथमिक विद्यालय, हरिजन सेवक संघ और कस्तूरबा बालिका विद्यालय ईश्वर नगर के बच्चों ने अपने समन्वयकों के साथ चरखा कताई का प्रदर्शन किया और विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने धर्मग्रंथों का पाठ किया।
गांधीजी को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।