Special Programmes

अंतर्राष्ट्रीय नवरोज उत्सव आयोजित

गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति एवं बामयान विंटर स्कूल द्वारा गांधी दर्शन में नवरोज उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. गांधी- बादशाह खान सप्ताह के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में अफगानी गीत-संगीत की स्वरलहरियों के बीच भारत और अफगानिस्तान की संस्कृति के विविध रंग देखने को मिले.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सिक्किम के पूर्व राज्यपाल डा बी पी सिंह ने कहा कि नवरोज खुशी, संगीत व शांति का त्यौहार है. ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से भारत और अफ़ग़ानिस्तान के सांस्कृतिक रिश्ते और मजबूत होंगे.

Hindi

साबरमती से दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारम्भ

ऐतिहासिक दांडी मार्च की 91वीं वर्षगांठ पर भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से 25 दिवसीय 'दांडी मार्च' को हरी झंडी दिखाई, जिसका समापन 6 अप्रैल को नवसारी जिले के दांडी में 12 मार्च, 2021 को हुआ। श्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। यह महोत्सव 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा। भारत 15 अगस्त, 2022 को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।

Hindi
Subscribe to RSS - Special Programmes